जांच कर उपकरण के लिए 157 दिव्यांगों का पंजीकरण
जमुआ में बाल विकास एवं एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगता परीक्षण और उपकरण पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। विधायक डॉ. मंजू कुमारी ने दिव्यांगों को जांच करवाने की सलाह दी। शिविर में 157 दिव्यांगों का...
जमुआ, प्रतिनिधि। बाल विकास एवं एलिम्को के समन्वय से मंगलवार को आकांक्षी प्रखंड जमुआ सभागार में दिव्यांगता परीक्षण व उपकरण पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से दिव्यांगता से संबंधित सभी तरह के चिकित्सक उपस्थित थे। मौके पर नवनिर्वाचित विधायक डॉ. मंजू कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, जिप सदस्य संजय हाजरा, बीडीओ अमल कुमार, सीओ सह सीडीपीओ संजय पांडेय, नीति आयोग के फेलो रितेश कुमार, सीडीपीओ कार्यालय के प्रधान सहायक बम शंकर चौधरी, मुखिया रंजीत राम, विकास मंडल, निज़ामुद्दीन अंसारी, प्रदीप सिंह, भाजपा नेता परमेश्वर यादव, राजेन्द्र राय, पंसस मनोज पंडा, अजय मंडल, दीपक कुमार, बेलालउद्दीन आदि उपस्थित थे। शिविर में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मंजू कुमारी ने उपस्थित दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अच्छे से जांच करवाएं ताकि आप सभी को जरूरत के अनुसार आवश्यक उपकरण मुहैया करवाया जा सके। उक्त अवसर पर बीडीओ अमल कुमार एवं सीओ संजय पांडेय ने कहा कि शिविर में अधिकतर बुजुर्ग दिव्यांगों ने भाग लिया जिसकी जांच कर इसे चिन्हित किया गया। शिविर में प्रखंड क्षेत्र के 157 दिव्यांगों का नाम मेडिकल जांच व उपकरण के लिए पंजीकृत किया गया। एलिम्को के प्रतिनिधि सह पीओ डॉ. राजेश रंजन ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत दिव्यांगता के सशक्तीकरण के लिए सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के एडिप योजना के तहत विशेष उपकरण वितरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में दो सौ अधिक दिव्यांगों ने भाग लिया। जिसमें लगभग 157 दिव्यांगों की जांच कर आवेदन प्राप्त किया गया। जिसे विभागीय निर्देशानुसार अगले एक से दो माह के अंदर उपकरण मुहैया करवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।