डुमरी में वन विभाग का गेस्ट हाउस हुआ खंडहर
डुमरी वन विभाग का गेस्ट हाउस मरम्मति के अभाव में खंडहर बनता जा रहा है। 50 वर्ष पहले बने इस गेस्ट हाउस में अब असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो गया है। पर्यटकों के लिए एक समय आकर्षण का केंद्र रहा यह गेस्ट...
डुमरी, प्रतिनिधि। वन विभाग डुमरी का गेस्ट हाउस मरम्मति और देख-रेख के अभाव में खंडहर बनता जा रहा है। समय रहते मरम्मति नहीं करायी गयी तो जर्जर हो चुकी गेस्ट हाउस कभी भी जमींदोज हो सकती है। गेस्ट हाउस का निर्माण 50 वर्ष पूर्व डुमरी वन विभाग कार्यालय के पीछे स्थित एक छोटी सी पहाड़ी पर विभाग द्वारा कराया गया था। तब हरे भरे जंगल और अन्य पहाड़ियों के बीच बने इस गेस्ट हाउस की खूबसूरती देखते ही बनती थी। एक समय यह गेस्ट हाउस क्षेत्र के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता था। स्थानीय लोगों के लिए वन विभाग द्वारा बनाया गया गेस्ट हाउस मानो पर्यटक स्थल सा बन गया था। जनवरी के माह में यहां घूमनेवालों या फिर पिकनिक मनानेवालों की भीड़ लगी रहती थी। बाहर से आनेवाले अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के लिए यह गेस्ट हाउस पसंदीदा स्थल हुआ करता था। पहाड़ी पर बने होने और जंगलों से घिरे होने के कारण आनेवाले लोगों को स्वच्छ वातावरण और शुद्ध हवा मिलती थी। साथ ही ऊंचाई पर बने होने के कारण यहां से दूर दूर तक प्राकृतिक नजारा देखने को मिलता था। परंतु देखरेख व मरम्मत के अभाव में गेस्ट हाउस पूरी तरह से जर्जर और कहें तो आज की तारीख में खंडहरनुमा हो गया है। दरवाजा खिड़की तक असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़ दिया गया है। फूल-पतियों के स्थान पर झाड़ झंखाड़ उग गया है। फिलहाल यह गेस्ट हाउस मनचलों या असामाजिक तत्वों का अड्डा बन कर रह गया है। विभाग से जुड़े लोगों की मानें तो अगले वितीय वर्ष में जीर्णोद्धार की उम्मीद जतायी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।