बगोदर में अंतर जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता
बगोदर प्रखंड के घंघरी - बेको ग्राम सभा एवं प्रतिभा विकास मंच बगोदर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन आज रविवार को किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।...
बगोदर प्रखंड के घंघरी - बेको ग्राम सभा एवं प्रतिभा विकास मंच बगोदर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन आज रविवार को किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता में हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद एवं बोकारो जिले के 61 स्कूलों के 890 प्रतिभागी शामिल होकर परीक्षा लिखेंगे। परीक्षा के लिए कुल पांच केंद्र बनाए गए हैं। इसमें बेको उच्च विद्यालय गोपालडीह, डिवाइन पब्लिक स्कूल, आदर्श पब्लिक विद्यालय बेको, ज्ञान ज्योति पब्लिक विद्यालय घंघरी एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय घंघरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ग्राम सभा घंघरी- बेको के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में क्लास सातवीं से दसवीं तक के प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रतिभा खोज परीक्षा और प्रतिभा सम्मान सह अंतर विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता की सफलता के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है। कमेटी के लिए यशवंत रजक को संयोजक, हिरामन महतो को अध्यक्ष, शमसाद आलम को सचिव, नारायण महतो को उपाध्यक्ष, गुलाबचंद ठाकुर को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया। इसके आलावा कैलाश महतो, दिनेश साहू, अरविंद साहू, लखन साव, हाफिज अंसारी, नवीन कुमार, अलौकिक कुमार सागर, आफताब अहमद, रंजीत कुमार राणा, पंकज कुमार, सफी अंसारी को आदि को सलाहकार समीति का सदस्य बनाया गया है । आयोजक समिति ग्राम सभा घंघरी- बेको के अध्यक्ष हीरामण महतो ने बताया कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र- छात्राओं को शैक्षणिक व बौद्धिक विकास को उजागर करना है। उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।