सफेद स्टोन से भरा दो ट्रक जब्त, दोनों के चालक भी धराए
बेंगाबाद में डीएफओ मनीष तिवारी ने पारडीह पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों को जब्त किया, जो अवैध रूप से सफेद स्टोन ले जा रहे थे। दोनों चालकों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन पूछताछ के बाद पीआर बॉन्ड पर छोड़...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। डीएफओ मनीष तिवारी ने बुधवार देर रात बेंगाबाद चतरो पथ पर पारडीह पेट्रोल पंप के पास सफेद स्टोन से भरे दो ट्रक को जब्त किया है। मौके पर वन विभाग की टीम द्वारा दोनों ट्रक चालक को भी धर दबोचा। बेंगाबाद चतरो मुख्य पथ से अवैध खनन का सफेद स्टोन लेकर एक साथ दो ट्रक गिरिडीह के उदनाबाद की ओर परिवहन करने की डीएफओ को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर डीएफओ ने गिरिडीह में एक टीम गठित किया और पारडीह पेट्रोल पंप के पास रात्रि के लगभग डेढ़ बजे सफेद स्टोन परिवहन करते दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया। रेंजर सुरेश रजक ने कहा कि जेएच 11 के 8669 और जे एच 11 भी 2126 नंबर के दो ट्रक में लगभग 70 टन सफेद स्टोन लेकर चालक गिरिडीह के उदनाबाद पत्थर फैक्टरी की ओर जा रहा था। सफेद पत्थर भरा ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में दोनों चालकों से पूछताछ के बाद पीआर बॉन्ड पर चालक को छोड़ दिया गया। डीएफओ द्वारा सफेद पत्थर के हो रहे अवैध खनन और पत्थर परिवहन करते वाहनों के जब्त करने की कार्रवाई से पत्थर तस्करों में भारी खलबली मची हुई है। मौके पर स्थानीय प्रभारी वनपाल दिवाकर कुमार तांती के अलावा गिरिडीह रेंज के रोहित पानपुरी, वन रक्षी सिकंदर पासवान, अशोक यादव, मुकेश दास, छोटु दास, रमेश टुडू, दीपक कुमार आदि टीम में शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।