अमझर से बरामद हुआ विस्फोटक, कार्रवाई के लिए थाना को सौंपा
गिरिडीह के पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने बुधवार को गावां प्रखण्ड के जमडार पंचायतों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें अमझर में एक झाड़ी में विस्फोटक मिला, जिसे उन्होंने जब्त कर लिया। जांच...

गावां, प्रतिनिधि। गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने बुधवार को गावां प्रखण्ड स्थित जमडार पंचायतों के वन क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएफओ मनीष तिवारी बुधवार को गावां के अमझर स्थित पत्थर खदान मां कात्यायनी और गणेश स्टोन में भी गए। इन दोनो पत्थर खदान में उत्खनन के लिए मजदूर विस्फोटक आदि लगाने का कार्य में लगे थे। पत्थर खदान का मुआयना कर वापसी के दौरान डीएफओ को अमझर में ही एक झाड़ी में विस्फोटक दिखा, जिसे डीएफओ ने जब्त कर लिया और इसकी जांच के लिए गावां रेंजर अनिल कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर दिया। डीएफओ द्वारा गठित एसआईटी ने गुरूवार को अमझर में जाकर इसकी जांच की। जांच में जिस जगह से विस्फोटक बरामद हुआ था, वह जगह वन क्षेत्र से बाहर रहने पर वन विभाग की टीम ने बरामद विस्फोटक को गावां थाना के सुपुर्द करने और अग्रेतर कार्रवाई के लिए पुलिस को आवेदन दिया जा रहा है। इस मामले में गावां रेंजर अनिल कुमार ने अमझर से विस्फोटक मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि डीएफओ साहब क्षेत्र भ्रमण के दौरान अमझर में संचालित दोनों पत्थर खदान गए हुए थे, जहां दोनों खदान में उत्खनन का कार्य चल रहा था। वापसी के दौरान एक झाड़ी से विस्फोटक मिला है। जांच में जहां से विस्फोटक बरामद हुआ व स्थान वन भूमि से बाहर रहने के कारण वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बरामद विस्फोटक को गावां थाना के सुपुर्द किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।