Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहDevari Health Center Plans Three-Day Pulse Polio Vaccination Campaign Starting December 8 2024

8 दिसंबर से तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान चलाने का निर्णय

देवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में 8 दिसम्बर 2024 से तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान 165...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 25 Nov 2024 05:46 PM
share Share

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों की प्रथम बैठक सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में आयोजित की गयी। जिसमें सब नेशनल इम्नाइजेशन डे के अवसर पर 8 दिसम्बर 2024 से तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कुशल कांत की अगुवाई में सोमवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आठ दिसंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय उक्त अभियान को सफल बनाने का विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुशलकांत ने बताया कि तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन आठ दिसंबर को 165 पोलियो बूथ पर दवा पिलाई जाएगी। नौ व दस दिसंबर को घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह, बीइइओ नंदकिशोर प्रसाद, जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, अजय राय, आलोक कुमार, अजय कुमार, पंकज यादव, सीता कुमारी, रजनी पाठक आदि लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें