Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDemand for Water Release in Konar Canal by BJP Leader Durgesh Kumar

कोनार नहर में पानी छोड़ने की मांग

बगोदर के भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने कोनार नहर में पानी छोड़ने की मांग की है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को पत्र सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि क्षेत्र के गेहूं किसानों को पानी की कमी का सामना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 17 Dec 2024 01:49 AM
share Share
Follow Us on

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर पश्चिमी के जिप सदस्य सह भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने कोनार नहर में पानी छोड़ने की मांग की है। यह मांग कोनार नहर बगोदर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से की गई है। इसे लेकर उन्होंने सोमवार को एक मांग पत्र विभाग को सौंपा है। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि इलाके के किसानों के द्वारा धान की कटाई किए जाने के बाद खेतों में गेहूं की फसल लगाई गई है। कोनार नहर में पटवन के लिए समुचित पानी नहीं रहने के कारण इलाके के गेहूं किसान चितिंत है। इसे देखते हुए नहर में पानी छोड़ने की मांग की गई है। जिप सदस्य ने बताया कि विभाग के द्वारा आश्वस्त किया गया है कि दो दिनों के अंदर नहर में पानी छोड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें