Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDemand for Starting Classes at Medanisare Degree College in Gandey by BJP Leaders

गांडेय के मेदनीसारे डिग्री कालेज में पढ़ाई शुरू कराने की मांग

गांडेय प्रखंड के मेदनीसारे गांव में डिग्री कॉलेज में अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पढ़ाई शुरू करवाने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि कॉलेज का भवन तैयार है...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 28 Dec 2024 01:44 AM
share Share
Follow Us on

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के मेदनीसारे गांव स्थित डिग्री कॉलेज में अगले शैक्षणिक सत्र में पढ़ाई शुरू करवाने की मांग को लेकर गांडेय के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार और पूर्व भाजपा के जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से एक ज्ञापन गांडेय सीओ मो हुसैन को शुक्रवार को दिया। आवेदन के माध्यम से भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि गांडेय प्रखंड में महाविद्यालय का भवन बनकर तैयार हो चुका है। साथ ही सरकार के द्वारा उक्त भवन को अधिग्रहण कर लिया गया है। गांडेय क्षेत्र के छात्र - छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। कई ऐसे अभिभावक हैं जो इच्छा रहने के बाद भी पैसे के अभाव में बच्चों को बाहर भेजने में असमर्थ हैं। आवेदन के माध्यम से सरकार को आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उक्त महाविद्यालय में पद सृजित करके पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की गई है।

इस संबंध में पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि झारखंड के रघुवर सरकार के समय में गांडेय के डिग्री कालेज की स्वीकृति हुई थी। करीब चौदह करोड़ की लागत से डिग्री कालेज बनकर तैयार हुआ है। गांडेय के स्थानीय ग्रामीणों को डर है कि महिला औद्योगिक भवन की तरह महाविद्यालय का भवन बेकार न चला जाए। पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक ने कहा कि गांडेय एक ग्रामीण क्षेत्र है। गांडेय किसान, अल्पसंख्यक और आदिवासी बहुल क्षेत्र है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की उच्च शिक्षा की चिन्ता करते हुए राज्य सरकार को आगामी शैक्षणिक वर्ष में महाविद्यालय में सत्र की शुरुआत करनी चाहिए। आवेदन में गांडेय मंडल अध्यक्ष प्रकाश यादव, भरत लाल शर्मा, एंथोनी स्वामी, अरुण हाजरा, नंदकिशोर राय, संदीप वर्मा, राजकुमार रविदास, उमा शंकर वर्मा, मोहन हाजरा, शंकर सिंह सहित अन्य भाजपाइयों के हस्ताक्षर अंकित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें