झामुमो की सरकार बनने से सरिया के जिला बनने की उम्मीद बढ़ी
सरिया, प्रतिनिधि।झारखंड में झामुमो की सरकार बनने के बाद सरिया वासियों की उम्मीदें फिर से बढ़ गई लोगो को एक बार फिर लगने लगा है कि सरिया जिला बन जाएगा
2015 से लगातार उठ रही थी मांग जिला बनाना पहली प्राथमिकता: त्रिभूवन
सरिया, प्रतिनिधि।
झारखंड में झामुमो की सरकार बनने के बाद सरिया वासियों की उम्मीदें फिर से बढ़ गई लोगो को एक बार फिर लगने लगा है कि सरिया जिला बन जाएगा। यहां बताते चले कि 2008 में राज्य में शिबू सोरेन की सरकार के कार्यकाल में सरिया पंचायत से प्रखण्ड बना था फिर हेमंत सरकार के कार्यकाल में ही सरिया को अनुमंडल का दर्जा मिला अब फिर से हेमंत की सरकार बनने से ये उम्मीदें उछाल मारने लगी है।
2015 से उठ रही है जिला की मांग: सरिया अनुमंडल गठन के दो साल बाद से ही 2015 से जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी थी इसे लेकर झामुमो के बैनर तले पहली धरना विवेकानन्द चौक पर हुई उसके बाद से बाजार बंद,सड़क जाम ,अनशन जैसे आंदोलन भी हुए इसके बाद से अन्य दल के लोग जुड़ने लगे और हाल के वर्षों में इस आंदोलन को सरिया जिला बनाओ संघर्ष समिति का बैनर मिला ।
जिला बनाने की सारी अहर्ताएं पूरी करता है सरिया:सरिया अनुमंडल जिला बनाने की लगभग अहर्ताएं पूरी करता है जिसमे सरिया में हज़ारीबाग़ रोड रेल स्टेशन है जिससे प्रतिवर्ष 15 करोड़ का राजस्व प्राप्त होता है यहां से कई महानगरों तक ट्रेन की सुविधा है वही सरिया में एफसीआई एवं एसएफसी का गोदाम है यहां से गिरिडीह जिले के बिभिन्न प्रखंडो में सरकारी अनाज की ट्रांसपोर्टिंग होती है यहां दो बड़े कॉलेज एवं कई टेन प्लस टू स्कूल भी हैं बड़ा पावर ग्रिड एवं पावर सब स्टेशन के साथ बिजली की स्थिति बेहतर बनी हुई है करोड़ो की लागत से नए अनुमंडल भवन व अनुमंडलीय अस्पताल बनकर तैयार है इसके साथ साथ आज सरिया बड़े ब्यवसायिक मंडी के रूप में जाना जाता है सरिया से बगोदर जीटी रोड की दूरी 10किमी है जबकि सरिया स्वयं रांची दुमका मुख्य मार्ग पर स्थित है यातायात दुरुस्त करने के मकसद से 73 करोड़ का ओवरब्रिज निर्माण धीन है। शिक्षा के दृष्टिकोण से यहां तीन नॉमीगिरामी स्कूल भी है।
जिला बनाना ही प्राथमिकता : जिला उपाध्यक्ष
सरिया को जिला बनाने की मांग की अगुआई करते आ रहे झामुमो के गिरिडीह जिला उपाध्यक्ष त्रिभूवन मंडल ने कहा कि सरिया जिला बने ये हमसबो की प्राथमिकता होगी इसके लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराएंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।