Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDemand for Investigation into Nilesh Yadav s Death in Sankh Panchayat

नीलेश की मौत की जांच के लिए माले ने लगाई जनपंचायत

गावां प्रखंड के सांख पंचायत में नीलेश यादव की मौत की जांच की मांग को लेकर भाकपा माले ने जनपंचायत का आयोजन किया। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने आरोप लगाया कि नीलेश की हत्या आपसी दुश्मनी में की गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 10 May 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
नीलेश की मौत की जांच के लिए माले ने लगाई जनपंचायत

गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड स्थित सांख पंचायत में नीलेश यादव की मौत की जांच की मांग को लेकर भाकपा माले के द्वारा एक जनपंचायत लगाई गई। मौके पर मुख्य रुप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। ज्ञात हो कि गत 5 मई को नीलेश गांव के ही एक युवक अजित यादव के आग्रह पर कोडरमा स्टेशन पहुंचाने के लिए निकला था। डोरंडा कोडरमा पथ पर नवलशाही के पास चंचाल मोड़ के पास नीलेश गंभीर स्थिति में मिला था। स्थानीय प्रशासन के द्वारा आनन फानन में नीलेश को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई थी। जबकि साथ जा रहा युवक मामूली रूप से घायल था।

जनपंचायत में साथ जा रहे युवक अजित से पूछताछ की गई। लेकिन वह घटना के बारे में सटीक जवाब नहीं दे पा रहा था। मृतक के माथे व अन्य भागों में रड से मारे जाने का निशान पाया गया था। मामले में राजकुमार यादव ने कहा कि अबतक जांच में स्पष्ट पता चल रहा है कि आपसी दुश्मनी में नीलेश की हत्या कर दी गई है। प्रशासन मामले की जांच कर ठोस कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ रहा है जबकि प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। आये दिन क्षेत्र में हत्या, लूट, छिनतई व दुष्कर्म जैसी घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। क्षेत्र के सांसद-विधायक को इस प्रकार की घटनाओं से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि इस संबन्ध में प्रशासन द्वारा मामले की जांच कर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीणों के सहयोग से 13 मई को नवलशाही थाना के पास उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, अखलेश यादव, प्रियंका कुमारी, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, रोहित कुमार, बीरू यादव समेत कई लोग बैठक में शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें