Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDemand for Increased Rail Services on Madhupur-Giridih Route to Asansol

मधुपुर-गिरिडीह रेल मार्ग पर रेल सेवा बढ़ाने की मांग

गिरिडीह के चैंबर ऑफ़ कमर्श के जिलाध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने पूर्व रेलवे आसनसोल को पत्र भेजकर मधुपुर-गिरिडीह रेल मार्ग पर रेल सेवाओं को बढ़ाने और आसनसोल तक विस्तार करने की मांग की है। गिरिडीह रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 22 Nov 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on

गिरिडीह, प्रतिनिधि। चैंबर ऑफ गिरिडीह के जिलाध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे आसनसोल को पत्र प्रेषित किया है। जिसमें मधुपुर-गिरिडीह रेल मार्ग पर रेल सेवा बढाने एवं आसनसोल तक विस्तार करने की मांग की है। प्रेषित पत्र में झुनझुनवाला ने कहा कि 152 वर्ष पूर्व निर्मित गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर आज तक सिर्फ मधुपुर- गिरिडीह सवारी रेल सेवा ही संचालित है, जो कि एक विडम्बना है। बताया कि वर्तमान में एक दिन में 5 बार यह सवारी ट्रेन मधुपुर-गिरिडीह आना-जाना करती है। अनुरोध है कि सुबह 6 बजे के आसपास गिरिडीह से खुलकर मधुपुर जाने वाली ट्रेन का विस्तार आसनसोल तक किया जाए और शाम 6 बजे के आसपास मधुपुर से गिरिडीह आनेवाली एक ट्रेन आसनसोल से गिरिडीह स्टेशन तक आए। इससे गिरिडीह से आसनसोल तक की सीधी ट्रेन की एक नयी शुरुआत हो सकेगी और सिर्फ मधुपुर-गिरिडीह का कलंक भी मिट सकेगा। इसके साथ ही यह भी अनुरोध है कि मधुपुर-आसनसोल-मधुपुर रेल मार्ग पर इसे एक्सप्रेस ट्रेन बनाया जाए ताकि समय कि बचत हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें