रेल सुविधा के लिए धरना पांच मई से
कोडरमा से सूरत के लिए सीधी रेल सेवा बहाल करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठन 5 मई को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। हजारों लोग सूरत में रोजगार करते हैं, लेकिन सीधी रेल सेवा न होने के...

जमुआ, प्रतिनिधि। कोडरमा से सूरत के लिए सीधी रेल सेवा बहाल करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठन 5 मई को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। इस बाबत पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार संघ युवा मोर्चा के झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष गौतम पांडेय ने बुधवार को जमुआ में बताया कि इस क्षेत्र के लिए हजारों लोग सूरत में रोजगार करते है। सूरत आने जाने के लिए सीधी रेल सेवा नहीं रहने के कारण इन कामगारों की काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस सवाल को लेकर कई बार आंदोलन किया गया, लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हुई।
नतीजतन अब कोडरमा रेलवे स्टेशन पर 5 मई से अनिश्चिकालीन धरना दिया जाएगा। धरना में समस्त झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट, कुशवाहा कल्याण सेवा ट्रस्ट, समस्त झारखंड राणा सेवा ट्रस्ट, वर्मा युवा मंडल ट्रस्ट, माहुरी सेवा ट्रस्ट, सुंडी चैरिटेबल्स ट्रस्ट, समस्त हजारखंड स्कॉट क्लब एवं यदुवंशी सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।