Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहDelayed Road Construction in Bagodar Villagers Face Travel Difficulties

दो साल में भी पूरा नहीं हुआ तिरला-औंरा सड़क का निर्माण

बगोदर प्रखंड के तिरला-औंरा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास दो साल पहले हुआ था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ है। अधूरी सड़कें ग्रामीणों के लिए आवागमन में परेशानी का कारण बन रही हैं। मुआवजा राशि स्वीकृत होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 23 Nov 2024 01:23 AM
share Share

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के तिरला-औंरा सड़क निर्माण कार्य शिलान्यास के दो साल में भी पूरा नहीं हुआ है। तिरला और खेतको रोड पर कई जगहों पर सड़क अधूरी पड़ी है। इससे ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बता दें कि रोड सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के दौरान जिनकी जमीनें अधिग्रहण किया जाना है उनके लिए मुआवजा मिलना है। इसके लिए करोड़ों रुपए मुआवजा राशि भी स्वीकृत है, मगर जमीन अधिग्रहण और मुआवजा राशि का भुगतान नहीं होने के कारण निर्माण कार्य में रुकावट बनी हुई है। बता दें कि बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से तिरला-औंरा भाया अलगडीहा रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई थी और दो साल पूर्व 2022 के सितंबर महीने में रोड निर्माण कार्य का विधायक के द्वारा शिलान्यास भी किया गया था। बता दें कि तिरला-औंरा भाया अलगडीहा की यह सड़क बगोदर और विष्णुगढ़ प्रखंड के कई गांवों को आपस में जोड़ती है। 27 करोड़ 19 लाख की लागत से इस सड़क का सुदृढ़ीकरण सह चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। मगर निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हुआ है। सड़क की लंबाई लगभग 14 किमी है जो यू आकार का है। जीटी रोड तिरला मोड़ से तिरला, बालक, अलगडीहा होते हुए जीटी रोड औंरा मोड़ तक सड़क का निर्माण होना है। इस सड़क के बनने से बगोदर के तिरला, अलगडीहा, औंरा एवं खेतको पंचायत के ग्रामीणों के साथ विष्णुगढ़ प्रखंड के मड़मो सहित अन्य पंचायत के ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी। सड़क सुदृढ़ीकरण के साथ चौड़ीकरण का कार्य भी अधिकांश जगहों पर पूरा कर लिया गया है मगर कुछ- कुछ जगहों में अधूरी पड़ी है। स्थानीय निवासी सह भाजपा के औंरा मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य कई जगहों पर अधूरा पड़ा है। तिरला बस्ती के बाद बालक पुल तक भी निर्माण कार्य छोड़ दिया गया है। बताया कि जमीन की पैमाइश भी नहीं की गई है। मुआवजा भी किसी को नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि अधूरे निर्माण कार्य के कारण आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें