गड्ढे में तब्दील हुई बेंगाबाद-चतरो की मुख्य सड़क
बेंगाबाद-चतरो सड़क पर छोटकी खरगडीहा के पास गड्ढे और जल जमाव के कारण वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। यह स्थिति राहगीरों के लिए भी खतरनाक साबित हो रही है। पथ निर्माण विभाग ने समस्या का मुआयना...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-चतरो की मुख्य सड़क छोटकी खरगडीहा के पास सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है। सड़क पर बने गड्ढे में जल जमाव के कारण वाहनों के परिचालन में भारी परेशानी हो रही है। वहीं राहगीरो के लिए यह जगह दुर्गम साबित हो रहा है। सड़क के बीचो बीच बना यह गड्ढा खतरे से खाली नहीं है। गड्ढे में जल जमाव के कारण नित्य प्रतिदिन यहां छोटी छोटी दुर्घटना घट रही है, पर मरम्मती कार्य के लिए पथ निर्माण विभाग को फूर्सत तक नहीं है। पथ निर्माण विभाग के जेई ने दो दिनों पूर्व सड़क पर के गड्ढे और जलमाव का मुआयना किया है। उसे देखकर भी खतरा वाले स्थान को हल्के मे लिया गया है। यातायत व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है। विभाग के जेई द्वारा सड़क की बदहाली को देखकर चुप्पी साधना यह उनकी संवेदहीनता को दर्शाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।