डुमरी: बिरपोक नाला पर बने संकीर्ण पुल की रेलिंग टूटी, दुर्घटना की आशंका
डुमरी प्रखंड के केबी रोड पर बने संकीर्ण पुलों की चौड़ाई बढ़ाने की मांग की जा रही है। बिरपोक नाला के पुल की टूटी रेलिंग से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जिप सदस्य चंचला देवी ने डीसी से तत्काल निर्माण...
डुमरी। डुमरी प्रखंड के केबी रोड स्थित विभिन्न नालों पर बने संकीर्ण पुलों से वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं बिरपोक नाला पर बने संकीर्ण पुल का जर्जर व टूटी रेलिंग जानलेवा साबित हो रही है। समय रहते पुलों की रेलिंग या फिर पुल की चौड़ाई नहीं बढ़ाई गयी तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। केबी रोड डुमरी प्रखंड की एक महत्त्वपूर्ण ग्रामीण सड़क है। यह सड़क आठ पंचायतों के दर्जनों गांवों में निवास करनेवाले लगभग 50 हजार आबादी के लिए प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय से जोड़नेवाली प्रमुख सड़क है। बताया जाता है कि इस पथ का निर्माण 70 के दशक में हुआ था। उस समय पथ और पुल का निर्माण आरईओ द्वारा किया गया था जिसकी चौड़ाई लगभग 10 फीट थी। कुछ वर्ष पूर्व इस सड़क को पीडब्लूडी विभाग को सौंप दिया गया। इसके बाद सड़क की चौड़ाई तो बढ़ाकर 18 फीट कर दी गई पर पुराने व संकीर्ण पुलों की चौड़ाई आज भी 10 फीट ही है। जबकि पहले की अपेक्षा इस सड़क पर ट्रैफिक कई गुना बढ़ गई है वाबजूद इसके संकीर्ण पुलों की चौड़ाई नहीं बढ़ाई गई है। जिस कारण आये दिन इन पुलों पर दुर्घटनाएं होती रहती है। वहीं सेवाटांड़ के समीप स्थित बिरपोक नाला की टूटी रेलिंग जानलेवा साबित हो रही है।
कई बार हुई है दुर्घटनाएं
एक पखवारा पूर्व रात में रेलिंग टूटी होने के कारण पुल में एक बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर जा गिरा। हलांकि जानमाल की क्षति नहीं हुई। इसके पूर्व मई 2023 में इसी संकीर्ण नाला के समीप मारुति वैन की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक बच्ची सहित दंपति की मौत हो गई थी। इसके पूर्व 2020 में भी पुल के नीचे बाइक के गिरने से दो बार हुई दुर्घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वहीं तेलखरा के कठजोबरा नाला पर बने पुल में बोलेरो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक किशोर की मौत हो चुकी है।
इन स्थानों पर स्थित है संकीर्ण पुल
जानकारी के मुताबिक बिरपोक के समीप स्थित बिरपोक नाला पर बने पुल, तेलखरा के समीप कठजोबरा नाला पर मंझलाडीह के समीप स्थित बेरहा नाला व बासोकांडो के समीप बासोकांडो नाला पर बना पुल काफी संकीर्ण है। पुलों के संकीर्ण होने से जहां एक ओर आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।
डीसी से तत्काल निर्माण कराने की मांग
जिप सदस्य चंचला देवी ने डीसी से जनहित का मामला बताते हुए बिरपोक नाला पर बने संकीर्ण पुल पर तत्काल रेलिंग दिलवाने की मांग की है। साथ ही अन्य संकीर्ण पुलों को चौड़ीकरण कराने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है ताकि वाहनों के आवागमन सुगम हो सके। कहा कि पूर्व में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी संकीर्ण पुलों के चौड़ीकरण की अनुशंसा कर चुके हैं पर अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों व सड़क निर्माण विभाग से जुड़े लोगों से भी इस पर पहल करने की मांग की है। कहा कि बिरपोक नाला पर बनी पुल रेलिंग टूटने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।