Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCouple Falls Victim to Loan Scam of 3 5 Lakh in Tisri

25 लाख लोन दिलाने का झांसा देकर दंपति से साढ़े तीन लाख की ठगी

तिसरी थाना क्षेत्र के नईटांड़ गांव के अर्जुन दास और उनकी पत्नी फुलवा देवी को 25 लाख का लोन दिलाने का झांसा देकर ठग मोहन रविदास ने लगभग 3.5 लाख की ठगी की। दंपति ने तिसरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 24 Feb 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
25 लाख लोन दिलाने का झांसा देकर दंपति से साढ़े तीन लाख की ठगी

तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के नईटांड़ गांव के निवासी अर्जुन दास और उनकी पत्नी फुलवा देवी ठगी की शिकार हो गई है। ठगी ने 25 लाख लोन दिलाने का झांसा देकर दंपति से लगभग साढ़े तीन लाख की ठगी कर ली है। इस बाबत नईटांड़ के अर्जुन दास ने रविवार को तिसरी थाना में लिखित आवेदन देकर कहा कि घोड़थंबा ओपी क्षेत्र के पिपरा कोली गांव के निवासी मोहन रविदास नामक व्यक्ति 6 माह पहले तिसरी के नईटांड़ गांव स्थित उनका घर आया और अर्जुन दास को 25 लाख रुपए और उनकी पत्नी फुलवा देवी के नाम पर 10 लाख रुपए लोन दिलाने का प्रलोभन दिया और इसके एवज में ठग व्यक्ति ने अर्जुन दास से साढ़े 4 लाख रूपये की मांग की। ठग मोहन रविदास ने अर्जुन व उनकी पत्नी से कहा कि जितना जल्दी पैसे देंगे, उतनी ही जल्दी उनदोनों के नाम से लोन इश्यू होगा। इधर, अर्जुन दास और उनकी पत्नी फुलवा देवी ने भी लोन के तौर पर मोटी रकम मिलने के लालच में फंस कर घर में रखे सारा पैसा और कुछ रुपए कर्ज में लेकर मोहन रविदास नामक ठग को कुछ नगद और कुछ पैसा फोन पे पर ऑनलाइन दे दिया। लेकिन काफी दिनों के बाद भी अर्जुन व उनकी पत्नी को लोन की राशि नहीं मिली तो अर्जुन दास ठग मोहन को तकादा करने लगा। अर्जुन का कहना था कि या तो उन्हें लोन की राशि दिलाने का काम करे, या फिर मोहन उनका पैसा वापस करें। लेकिन मोहन लोन की राशि दिलाने के एवज में और तीन लाख रुपए की मांग कर रहा था। इसी तरह से कई माह बीत गये लेकिन अर्जुन और फुलवा देवी को न तो लोन की राशि मिली और न ही मोहन नामक ठग ने उनके पैसे को वापस किया। जिसके बाद अर्जुन और फुलवा देवी को समझ में आ गया कि वो दोनों ठगी के शिकार हो गए हैं। अंत में अर्जुन दास और उनकी पत्नी फुलवा देवी दोनों ने तिसरी थाना आकर लिखित आवेदन देकर पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें