झारखंड सरकार के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर: राजेश
झारखंड सरकार के शासन में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने आरोप लगाया कि अबुआ आवास योजना के लाभुकों से 1000 रुपए की रिश्वत मांग रही है। कई गरीबों ने कर्ज लेकर भी यह राशि दी। यादव ने...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। पूर्व जिप सदस्य एवं सिदो कान्हू जन संघर्ष मंच के संरक्षक राजेश यादव ने कहा कि झारखंड सरकार के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी योजनाओं के लाभुकों से खुलेआम रिश्वतखोरी हो रही है। अबुआ आवास के नाम पर गरीब लाभुकों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व जिप सदस्य ताराजोरी पंचायत पहुंचे। ग्रामीणों की सुनने के बाद उन्होंने कहा कि ताराजोरी के लाभुक विजय किस्कू, बसंती टुडू, कुसुम हेंब्रम, मोनिका किस्कू, रानी हेंब्रम, फुलमुनी टुडू, लिलमुनि देवी, सुबोदी हेंब्रम, रासोमनी देवी, मंझली देवी आदि से अबुआ आवास के लिए जियो टैग के नाम पर 1000 रुपए मांग की जा रही है। आगे भी घूस देने की बात कही गई है। रिश्वत की राशि नहीं देने पर आवास कैंसल करने की भी धमकी दी गई है। इस धमकी से घबराकर अधिकांश लाभुकों ने 1000 करके पैसा दे दिया। कुछ गरीबों ने कर्ज लेकर पैसा दिया ताकि आवास लाभ मिल सके। यादव ने प्रशासन से इस मामले को संज्ञान में लेकर पैसा वापस कराने का अल्टीमेटम दिया है और बिना घूस के अबुआ आवास दिलाने की गारंटी सुनिश्चित करने की बात कही है। अन्यथा अगले सप्ताह इस मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी। मौके पर बड़का हेंब्रम, शंभु तुरी, छोटेलाल बेसरा, सुरेश किस्कू, दिनेश बेसरा, बाबुन किस्कू, प्रधान किस्कू, विजय किस्कू, सोनाराम किस्कू, सुखू किस्कू, मोती किस्कू, परगन हेंब्रम, नुनुलाल हेंब्रम, रुपय देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।