Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहCorruption in Jharkhand Beneficiaries Forced to Pay Bribes for Housing Schemes

झारखंड सरकार के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर : राजेश

बेंगाबाद में पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने झारखंड सरकार में भ्रष्टाचार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि गरीब लाभुकों से अबुआ आवास योजना के तहत 1000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। यदि राशि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 7 Sep 2024 05:41 PM
share Share

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। पूर्व जिप सदस्य एवं सिदो कान्हू जन संघर्ष मंच के संरक्षक राजेश यादव ने कहा कि झारखंड सरकार के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी योजनाओं के लाभुकों से खुलेआम रिश्वतखोरी हो रही है। अबुआ आवास के नाम पर गरीब लाभुकों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व जिप सदस्य शनिवार को ताराजोरी पंचायत पहुंचे। ग्रामीणों की सुनने के बाद उन्होंने कहा कि ताराजोरी के लाभुक विजय किस्कू, बसंती टुडू, कुसुम हेंब्रम, मोनिका किस्कू, रानी हेंब्रम, फुलमुनी टुडू, लिलमुनि देवी, सुबोदी हेंब्रम, रासोमनी देवी, मंझली देवी आदि से अबुआ आवास के लिए जियो टैग के नाम पर 1000 रुपए मांग की जा रही है। आगे भी घूस देने की बात कही गई है। रिश्वत की राशि नहीं देने पर आवास कैंसल करने की भी धमकी दी गई है। इस धमकी से घबराकर अधिकांश लाभुकों ने 1000 करके पैसा दे दिया। कुछ गरीबों ने कर्ज लेकर पैसा दिया ताकि आवास लाभ मिल सके। यादव ने प्रशासन से इस मामले को संज्ञान में लेकर पैसा वापस कराने का अल्टीमेटम दिया है और बिना घूस के अबुआ आवास दिलाने की गारंटी सुनिश्चित करने की बात कही है। अन्यथा अगले सप्ताह इस मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी। मौके पर बड़का हेंब्रम, शंभु तुरी, छोटेलाल बेसरा, सुरेश किस्कू, दिनेश बेसरा, बाबुन किस्कू, प्रधान किस्कू, विजय किस्कू, सोनाराम किस्कू, सुखू किस्कू, मोती किस्कू, परगन हेंब्रम, नुनुलाल हेंब्रम, रुपय देवी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें