Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsControversy Erupts Over Vandalism at Kali Temple in Sariya School

डीएवी स्कूल परिसर के काली मंदिर स्थल में तोड़फोड़ से लोग भड़के

सरिया के श्री राम कृष्ण डीएवी स्कूल में स्थित काली मंदिर में तोड़फोड़ के आरोप में कोलकाता निवासी रमेश डागा पर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 3 Feb 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
डीएवी स्कूल परिसर के काली मंदिर स्थल में तोड़फोड़ से लोग भड़के

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया स्थित श्री राम कृष्ण डीएवी स्कूल परिसर में बहुत पुराने समय से अवस्थित काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा के पीछे बने कमरे एवं उससे सटे अन्य कमरे में तोड़ फोड़ करने, खिड़की उखाड़ देने समेत अन्य नुकसान करने का आरोप रामकृष्ण मंदिर के सदस्यों ने लगाते हुए कोलकाता निवासी रमेश डागा पर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है और सरिया थाना को आवेदन दिया है। आवेदन में स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर हैं। क्या है पूरा मामला: दरअसल, सरिया रामकृष्ण डीएवी स्कूल की स्थापना 2010 में हुई है। इससे कई वर्ष पूर्व से वहां काली मंदिर है जिसमें यहां के लोग पूजा पाठ करते हैं। साथ ही एक कमेटी बनाकर देख-रेख में लगे हैं। शुक्रवार एवं शनिवार को स्वयं को रामकृष्ण आश्रम का ट्रस्ट बताने वाले कोलकाता निवासी रमेश डागा पर मां काली की प्रतिमा के पीछे के कमरे में तोड़ फोड़ करवाने व खिड़की उखाड़ डालने का आरोप है। जब इसकी जानकारी लोगों को हुई तो उन सबने ऐसा करने से मना भी किया लेकिन शनिवार को रमेश ने फिर तोड़-फोड़ का काम कराना शुरू किया जिसके बाद लोग भड़क गए।

मंदिर परिसर में हुई बैठक: तोड़फोड़ की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर में बैठक की जिसका नेतृत्व सतेंद्र सिंह ने किया। बैठक में जिप सदस्य अनूप पांडेय, पूर्व प्रमुख रामपति प्रसाद भी शामिल रहे। बैठक में पूरे मामले की रणनीति तय की गई। बताया गया कि जल्द ही मंदिर में स्थानों को यथावत नहीं किया गया तो बाजार बंद जैसाआंदोलन किया जाएगा।

क्या कहते हैं आरोपी रमेश डागा: कोलकाता निवासी रमेश डागा बताते हैं कि मैं रामकृष्ण मंदिर व स्कूल का ट्रस्टी हूं। विकास कार्य के मकसद से उस स्थान पर कार्यालय खोलने के लिए कमरे को दुरुस्त कर रहा हूं तो इसमें किसी की इजाजत लेने की क्या जरूरत है।

थाना प्रभारी ने क्या कहा: थाना प्रभारी योगेश कुमार ने आवेदन मिलने की पुष्टि की और कहा कि रमेश डागा को सरस्वती पूजा के बाद तमाम कागज के साथ थाना आने को कहा गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें