Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCongress Meeting in Giridih Discusses New Building and Naming Proposals

कांग्रेस भवन निर्माण कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव

गिरिडीह में कांग्रेस भवन निर्माण कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पुराने कांग्रेस भवन को तोड़ने और नए भवन के निर्माण पर चर्चा की गई। सदस्यों ने भवन के नामकरण के लिए इंदिरा भवन, राजीव भवन और जिला कांग्रेस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 28 Feb 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस भवन निर्माण कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कार्यालय गिरिडीह में गुरुवार को कांग्रेस भवन निर्माण कमेटी की बैठक उपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में पुराने कांग्रेस भवन को तोड़ने पर चर्चा की गई। जिसमें कहा गया कि कांग्रेस का भवन पुराना व जर्जर है, जिसको तोड़ा जाना आवश्यक है। इस पर सदस्यों ने विचार दिया कि प्रदेश अध्यक्ष से सहमति लेने के बाद ही भवन को तोड़ा जाए। बैठक में कांग्रेस भवन के नामकरण का भी प्रस्ताव आया। जिसमें तीन नाम इंदिरा भवन, राजीव भवन व जिला कांग्रेस कार्यालय पर चर्चा हुई। इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तीनों नामों को प्रदेश के प्रभारी व अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा। जिस नाम पर सहमति बनेगी या निर्देश प्राप्त होगा, वही नामकरण किया जाएगा। एक हॉल स्थानीय कांग्रेस नेता स्व. नरेंद्र सिंह छोटन के नाम पर रखने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा नए कांग्रेस भवन के निर्माण एवं प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में प्रस्ताव आया कि नए कांग्रेस भवन के रख-रखाव एवं सुचारु रुप से संचालन हेतु कांग्रेस भवन परिसर में सड़क किनारे की खाली पड़ी जमीन पर 10 दुकान भाड़े में दिए जाने हेतु बनवायी जाए। जिसके प्रस्ताव अनुमति हेतु प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी को भेजी जाएगी। बैठक में अशोक विश्वकर्मा, बलराम यादव, पूनम सिन्हा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें