महिला चिकित्सक की मांग को लेकर मंत्री से मिले रणधीर
गावां कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंधीर चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मिलकर गावां अस्पताल में महिला चिकित्सक की नियुक्ति की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि गावां प्रखंड जिला मुख्यालय...
गावां, प्रतिनिधि। गावां कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंधीर चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मिलकर गावां अस्पताल में महिला चिकित्सक की पदस्थापन की मांग की है। उन्होंने इसको लेकर मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि गावां प्रखंड मुख्यालय जिला के अंतिम छोर और सबसे दूर में बसा है। यहां से जिला मुख्यालय की दूरी 90 किमी है। इस कारण यहां की गरीब, आदिवासी महिलाओं को जिला मुख्यालय में जाकर इलाज करवाना असंभव होता है। इस कारण कई महिलाओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर गावां अस्पताल में महिला चिकित्सक पदस्थापना की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने झारखंड प्रदेश प्रभारी के-राजू और पूर्व प्रदेश प्रभारी राजेश ठाकुर से भी मुलाकात की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।