Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहCongress Leader Arjun Saw to Donate Property Amid Daughter-in-Law s Harassment

छोटी बहू से तंग कांग्रेसी नेता ने पैतृक संपत्ति दान करने का निर्णय लिया

छोटकी खरगडीहा के कांग्रेसी नेता अर्जुन साव ने अपनी पुत्रवधू की प्रताड़ना से परेशान होकर अपनी संपत्ति राज्यपाल के नाम दान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पंचों के फैसले के बावजूद उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 29 Oct 2024 04:55 PM
share Share

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। पुत्रवधू की प्रताड़ना से त्रस्त छोटकी खरगडीहा के कांग्रेसी नेता अर्जुन साव ने राज्यपाल के नाम अपनी अचल संपत्ति दान में दे देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उनके दो पुत्र हैं। कांग्रेसी नेता व उनकी पत्नी पुत्र से अलग रहते हैं। फिर भी छोटी पुत्रवधू की प्रताड़ना से वह तंग आ चुके हैं। बातचीत में उन्होंने बड़े पुत्र की किसी प्रकार की शिकायत नहीं की। कहा कि इस मामले को लेकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में कई बार गांव में पंचायत भी हुई। बताया कि पंचों ने उनके पुत्रों को माता-पिता का भोजन सहित रहने, खाने व दवा आदि का सारा खर्च उठाने की जिम्मेवारी सौंपी थी, लेकिन पंचों के फैसले को छोटी पुत्रवधू दरकिनार कर प्रतिदिन उसे परेशान कर रही हैं। इस सिलसिले में भुक्तभोगी द्वारा 12 अप्रैल 2024 को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इस बात से अवगत कराया है। आवेदन के आलोक में बेंगाबाद पुलिस ने मामले की जांच भी की और उनके छोटी पुत्रवधू को ससुर के साथ इस तरह की हरकत नहीं करने की चेतावनी भी दी थी। कुछ दिनों तक सब ठीक रहा, लेकिन फिर छोटी बहू की हरकत शुरू हो गई। जिससे वह काफी परेशान चल रहे हैं। उनके द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि दोनों पुत्रों में पैतृक संपत्ति का बंटवारा कर दिया गया है। संपत्ति के बंटवारे के समय छोटकी खरगडीहा चौक का एक मकान ससुर के जीने खाने के लिए उनके हिस्से में छोड़ दिया गया था। बाद में छोटे पुत्र ने चौक के मकान को किराये पर देने का झांसा देकर उससे ले लिया। अब वे किराया भी देने में आना कानी कर रहा है। जिससे दंपति को खर्चा चलाने में मुश्किल आ रही है। जिससे वह तंग होकर अपनी पैतृक संपत्ति राज्यपाल के नाम दान कर देने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें