कांग्रेस का राजभवन मार्च 18 को
गिरिडीह में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर को राजभवन मार्च होगा। इस मार्च में गिरिडीह के सभी प्रखंडों से कार्यकर्ता शामिल होंगे। हाल ही में गौतम अडाणी पर लगे आरोपों के...
गिरिडीह। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 18 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजभवन मार्च का निर्णय लिया गया है। जिसमें गिरिडीह से सभी प्रखंड से कार्यकर्ता राजभवन मार्च का हिस्सा बनेंगे। बताया कि हाल ही में गौतम अडाणी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाए गए आरोपी ने भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और छल की कथित जालसाजी का पर्दाफाश किया है। केंद्र सरकार द्वारा संसद में चर्चा को जान बूझकर रोकना और इस मुद्दे पर मौन रहना जिम्मेवारी और जवाबदेही से बचने का संकेत है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने राजभवन मार्च का निर्णय लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।