हिन्दू युवक की अर्थी को मुस्लिमों ने कंधा देकर पेश की मिसाल
बगोदर के पांडेयडीह गांव में एक हिन्दू युवक की मौत पर मुस्लिम परिवारों ने अर्थी को कंधा दिया। शंकर यादव, जो एक प्रवासी मजदूर थे, की मौत पर मुस्लिम महिलाएं भी रोईं। समुदाय के सभी लोग, हिंदू और मुस्लिम,...
धर्मेन्द्र पाठक बगोदर। बगोदर और विष्णुगढ़ प्रखंड के बोर्डर में बसे पांडेयडीह गांव में बुधवार को सांप्रदायिक एकता की मिसाल देखने को मिली है।
दरअसल, हिन्दू युवक की मौत होने पर मुस्लिम परिवारों ने भी अर्थी को कंधा देने का काम किया है। इतना ही नहीं युवक की मौत पर मुस्लिम महिलाएं भी फूट- फूटकर रोयी है। ऐसा भी नहीं था कि युवक की अर्थी को कंधा देने के लिए गांव- समाज में हिदुओं की कमी थी। समाज के लोग भरे हुए थे, मगर जिस युवक की मौत हुई थी वह मिलनसार व्यक्ति था। परिवार के अन्य सदस्य भी मिलनसार हैं। ऐसे में युवक की मौत होने पर मुस्लिम परिवारों से रहा नहीं गया और उन सबने अर्थी को कंधा दिया। अर्थी को कंधा देने वाले मुस्लिमों में तीन व्यक्ति बेशक पंचायत प्रतिनिधि थे, इसलिए उन्हें कंधा देने के मसले को राजनीति से भी जोड़ा जा सकता है मगर कंधा देने वाले अन्य मुस्लिम ऐसे भी थे जिनका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है। उनके अंदर की इंसानियत ने उन्हें कंधा देने को विवश कर दिया। जिस युवक की मौत हुई थी उसका नाम शंकर यादव है और वह बगोदर थाना के सेवानिवृत्त चौकीदार केशो यादव का बेटा था। वह प्रवासी मजदूर था और मुंबई में रहता था। कुछ दिन पूर्व एक हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
बुधवार शाम में जब उसका शव गांव पहुंचा तब परिवार में हाहाकार मच गया। इससे माहौल गमगीन हो गया। क्या हिन्दू और क्या मुस्लिम दोनों समुदाय के पुरुषों के साथ महिलाओं की भीड़ जुट गई। इसी बीच जब अर्थी निकाली गई तब मुस्लिम परिवारों ने भी कंधा दिया और साथ- साथ मुक्तिधाम पहुंचकर अंतिम संस्कार किया। हिन्दू युवक के शव को कंधा देने वालों में मुस्लिम परिवार के जिला परिषद सदस्य शेख तैयब, पंचायत समिति सदस्य महताब हुसैन, उप मुखिया संघ बगोदर के अध्यक्ष शेख मोकिम, जेबीकेएसएस नेता शेख शाहिद, सहित शेख मुगल, शेख इम्तियाज, शेख फैजान आदि शामिल थे। इस दुख की घड़ी में परिजनों को हिम्मत बंधाने के लिए जेएमएम के वरीय नेता शंभू लाल यादव, स्थानीय निवासी सह भक्ति गीत गायक आनंद पांडेय, जेबीकेएसएस की ललिता ठाकुर आदि गणमान्य लोग पहुंचे हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।