Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCO Sandeep Madheshia Escapes Accident Involving Hired Truck in Sariya

हाइवा की चपेट में आने से बाल-बाल बचे बिरनी सीओ

बुधवार दोपहर बिरनी के सीओ संदीप मधेशिया एक हाइवा की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। यह घटना सरिया बजरंगबली मंदिर के नजदीक हुई, जहां हाइवा का सामान सीओ के सरकारी वाहन से टकरा गया। सीओ ने बताया कि जाम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 16 Jan 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on

सरिया, प्रतिनिधि। बुधवार दोपहर बिरनी के सीओ संदीप मधेशिया सरिया में एक हाइवा की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। दरअसल सीओ अपने सरकारी वाहन से सरकारी कार्य हेतु सरिया अनुमंडल आ रहे थे, उसी तरफ से एक हाइवा भी चला आ रहा था। सरिया बजरंगबली मंदिर के नजदीक संभवता आगे निकलने की फिराक में हाइवा से निकला हुआ कोई सामान सीओ के वाहन के अगले चक्के में रगड़ाता चल गया जिससे टायर का गार्ड टूट गया व हवा निकल गई। उसी तरफ सीओ बिरनी बैठे थे। घटना के बारे में सीओ ने बताया कि एक मात्र संयोग ही माना जाये कि सड़क में जाम लगा हुआ था जिसके कारण सभी वाहन धीरे चल रहा था। नहीं तो दृश्य कुछ अलग होता। सरकारी वाहन को जो भी नुकसान हुआ है उसे बनाने की जिम्मेवारी हाइवा मालिक ने लिया जिसके बाद चेतावनी देकर हाइवा को छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें