संत निरंकारी मिशन ने कटोनिया तालाब के पास की सफाई
राजधनवार में संत निरंकारी मंडल के युवा और बहनों ने कटोनिया तालाब की सफाई की। यह सफाई अभियान प्रोजेक्ट अमृत के तहत चलाया गया, जिसका उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण और सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना है।...
राजधनवार, प्रतिनिधि। प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल-स्वच्छ मन परियोजना के तहत संत निरंकारी मंडल राजधनवार सेवा दल के नौजवानों एवं बहनों के द्वारा रविवार को राजधनवार स्थित कटोनिया तालाब और उसके आसपास फैली गंदगी की साफ-सफाई की गई। इस दौरान संत निरंकारी मिशन सेवा दल के सदस्यों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष संत निरंकारी मिशन के द्वारा पूरे देश में सफाई अभियान चलाया जाता है। मिशन का संदेश है कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक होता है। प्रोजेक्ट अमृत परियोजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जल निकायों का संरक्षण, उनकी स्वच्छता एवं लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाना है। कहा कि जल है तो कल है, जल ही जीवन है इसलिए जितने भी पानी की जगह है चाहे तालाब हो, नदी हो, झरने हो या अन्य कई पानी का स्रोत हो उन जगहों को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। सदस्यों ने लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि जहां पानी की जगह है वहां पर पानी का बचाव अवश्य करे और वैसी जगहों पर साफ-सुथरा अवश्य रखना चाहिए। यही संत निरंकारी मिशन का संदेश है। इस सफाई अभियान में संत निरंकारी मंडल राजधनवार ब्रांच की सोनी कुमारी, सेवा दल संचालक नितेश कुमार, शिक्षक मनोहर लाल विश्वकर्मा, राजेश अग्रवाल, अशोक पंडित, सतीश अग्रवाल, अजीत कुमार, नकुल राय, संचालिका अर्चना देवी, शिक्षिका कंचन अग्रवाल, मधु अग्रवाल, प्रीति कुमारी आदि कई शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।