Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsChief Minister Health Assistance Scheme Meeting in Bengabad for Scheduled Tribes and Castes

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना को लेकर बैठक

बेंगाबाद के प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में गंभीर बीमारी से जूझ रहे अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लोगों के इलाज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 18 Feb 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना को लेकर बैठक

बेंगाबाद। बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने बैठक की अध्यक्षता की। जबकि बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, डा आशीष शेखर, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मो जैनूल अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना मद में सरकार द्वारा गंभीर बीमारी से ग्रसित अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के इलाज के लिए राशि आवंटित की गई है। इसके लिए पंचायत स्तर पर गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों से आवेदन मांगा गया है। ताकि लोगों का उक्त योजना मद से इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, इलाज से संबंधित डाक्टर द्वारा उपलब्ध कराया गया पेपर, बैंक पासबुक आदि के साथ आवेदन देकर योजना का लाभ ले सकते हैं। इस सिलसिले में पंचायत समिति सदस्यों से लाभुकों की एक सूची तैयार करने की बात कही गई है। मौके पर अरविंद कुमार, पंसस पिंकी कुमारी, वासुदेव पासी, मो मिनसर सहित अन्य पंस के सदस्यों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें