Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहChhath Festival Preparations Community Cleans and Decorates Ghats in Bengabad

बेंगाबाद: छठ घाटों की हुई साफ-सफाई

बेंगाबाद में छठ महापर्व के लिए श्रद्धालुओं ने तालाब घाटों की साफ-सफाई की। सफाई अभियान में लोगों ने श्रमदान दिया, जिससे घाट चकाचक हो गए। गांव की गलियों और सड़कों की भी सफाई हुई। श्रद्धालुओं ने मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 6 Nov 2024 05:48 PM
share Share

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छठ महापर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न तालाब घाटों पर बुधवार को साफ सफाई का अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और श्रमदान देकर छठ घाटों की साफ-सफाई कर चकाचक कर दिया। नियम निष्ठा और पवित्रता का छठ महापर्व के मौके पर तालाब घाट के अलावा गांव की गली और सड़कों पर भी सफाई अभियान चलाया गया। श्रद्धालुओं द्वारा गांव से छठ घाट तक जाने वाले मुख्य मार्ग से लेकर चौक चौराहे को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वहीं छठ मईयां के भक्ति संगीत की धुन से क्षेत्र भक्तिभाव में डूबा हुआ है। चौक चौराहे पर एक से बढकर एक फलों की दूकानें लगाई गई है। दूकान फल खरीदारों की भीड़ उमड पड़ी है। मौके पर बेंगाबाद के मंडा आहर, महेशमुंडा का पंपु तलाब, सोनबाद, छोटकी खरगडीहा, गोबरीडीह, खुरचुट्टा के पांडेय आहर, पारडीह, भंवरडीह के सार्वजनिक तलाब, डाकबंगला, चक्रदहा, मानजोरी, दुबेडीह, तेलोनारी सहित कई तालाब घाटों में सफाई अभियान चलाया गया। तालाब के कई घाटों को सुंदर ढंग से सजाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें