महापर्व छठ को लेकर बगोदर बाजार गुलजार
बगोदर में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर उत्साह का माहौल है। छठ घाटों की साफ-सफाई और बाजार में भीड़ को सुविधाएं देने के लिए बैरिकेडिंग की गई। छठ पूजा के लिए फल, फूल और बांस निर्मित सामान की दुकानें...
बगोदर, प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल है। सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा बुधवार को जहां छठ घाटों की साफ- सफाई कराई गई वहीं खरीदारी के लिए बगोदर बाजार में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़ को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बगोदर पुलिस के द्वारा बैरिकेडिंग लगाई गई। बैरिकेडिंग लगाए जाने से दुकानदारों और खरीदारों की भी सहूलियत हुई। दूसरी ओर महापर्व छठ को लेकर बगोदर बाजार बुधवार को पूरे दिन गुलजार रहा। छठ पूजा से संबंधित फल, फूल और बांस निर्मित सामान की दुकानें सजी रही और पूरे दिन खरीद- बिक्री चलती रही। बता दें कि लोक आस्था का महापर्व छठ का पहला अर्घ्य आज गुरुवार को है। छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के द्वारा अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। बगोदर के प्रमुख कांदूटोला छठ घाट और सूर्य मंदिर छठ घाट की साफ- सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। बगोदर सूर्य मंदिर, कांदूटोला छठ घाट, अटका अंतर्गत लच्छीबागी छठ घाट के रास्ते में तोरणद्वार भी बनाए गए हैं। साथ ही लाइटिंग की समुचित व्यवस्था की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।