Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCertificate Distribution Ceremony of Indian Culture Knowledge Exam Held in Giridih

गायत्री परिवार ने आयोजित किया सर्टिफिकेट वितरण समारोह

गिरिडीह में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का सर्टिफिकेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। परीक्षा में सफल छात्रों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार प्रदान किए गए। उपस्थित छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 12 Jan 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on

गिरिडीह। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा शनिवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन मकतपुर उच्च विद्यालय गिरिडीह में किया गया l इस संबंध में गायत्री परिवार के सदस्य जयप्रकाश राम ने बताया कि मौके पर परीक्षा में सफल हुए सभी छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र एवं छात्राओं को विद्यालय के अध्यापकों सहित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक तुलसी पंडित, कामेश्वर सिंह, दर्शन पंडित, पूनम बरनवाल, सुमन गुप्ता, बीणा गुप्ता के द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया l कहा कि उपस्थित छात्र-छात्राओं में आगामी वर्ष में भी इस परीक्षा में भाग लेने का संकल्प व्यक्त किया l मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक दर्शन पंडित ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा में ज्ञान के साथ-साथ संस्कारों का होना आवश्यक है जिसका वर्तमान समय में अभाव देखा जा रहा है l भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से छात्रों को संस्कारवान बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष गायत्री परिवार के द्वारा विद्यालयों में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है l

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापकों सहित गायत्री परिवार के तुलसी पंडित, दर्शन पंडित, कामेश्वर सिंह, शुभम सानू, पूनम बरनवाल, सुमन गुप्ता, वीणा गुप्ता, बबीता श्रीवास्तव, दुलारी देवी का योगदान रहाl

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें