ब्राह्मण समाज ने मनाया होली मिलन समारोह
गावां प्रखंड के माल्डा पंचायत के पाण्डेयडीह गांव में रविवार को ब्राह्मण समाज की बैठक हुई। मुख्य अतिथि नारायण पांडेय का स्वागत किया गया। बैठक में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने...

गावां। गावां प्रखंड अंतर्गत माल्डा पंचायत के पाण्डेयडीह गांव में रविवार को ब्राह्मण समाज का बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यरुप से नारायण पांडेय उपस्थित थे। समाज के अध्यक्ष सुबोध पांडेय द्वारा मुख्यातिथि नारायण पांडेय को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। बैठक में बाद समाज के लोगो ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। नारायण पांडेय ने कहा कि यह त्योहार रिश्तों में रंग घोलने का त्योहार है। उन्होंने कहा कि समाज की ओर से ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए। पूर्व मुखिया दिनेश पांडेय ने कहा कि होली सौहार्द का प्रतीक हैं। इसलिए सभी को होली धूमधाम से मनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि होली खुशहाली का प्रतीक है। इन दिनों में खेतों में उगी फसल सुनहरी होने लगती है। इसलिए सदियों से लोग धूमधाम से होली मनाते हैं। इस दौरान समाज के लोगों ने एक दूसरे गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। मौके पर त्रिभुवन पांडेय, बजरंगी पांडेय, महेंद्र पांडेय, राजमणि पांडेय समेत ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।