जनार्दन सिंह हाईस्कूल चतरो में युवा सप्ताह दिवस मनाया
देवरी में जनार्दन सिंह हाईस्कूल चतरो के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा सप्ताह दिवस मनाया गया। बच्चों ने भाषण, चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की। विधायक मंजू कुमारी ने दीप...
देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के जनार्दन सिंह हाईस्कूल चतरो के प्रांगण में शुक्रवार को स्कूली बच्चों द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर युवा सप्ताह दिवस मनाया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने भाषण, चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। जमुआ विधायक मंजू कुमारी एवं स्कूल के सचिव डा प्रफ्फुल कुमार सिंह ने दीपक प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाद में उपस्थित लोगों व स्कूली बच्चों ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हमेशा छात्र-छात्राओं व युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने आदिवासी नृत्य कर विधायक का स्वागत किया।
कार्यक्रम में चित्रांकन, निबंध व भाषण प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में पहले स्थान पर नन्दनी कुमारी, दूसरे स्थान पर साक्षी कुमारी, तीसरे स्थान पर पल्लवी कुमारी, भाषण में पहले स्थान पर राहुल टुडू, दूसरे स्थान पर बबली कुमारी, तीसरे स्थान पर अंशु कुमारी तथा चित्रांकन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर साक्षी कुमारी, दूसरे स्थान पर सुमित कुमार व तीसरे स्थान पर रही ज्योति कुमारी को विधायक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर स्कूल प्रबंधन के सचिव डॉ प्रफ्फुल कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक अजय कुमार राय, शैलेश कुमार मिश्रा, पंचदेव राय, शैलेन्द्र भोक्ता, संदीप कुमार राय, गोविंद साहू, नितिन वर्मा, मौसम देव, लिपिक बीरेंद्र कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह, लालजीत हाजरा, अजय तिवारी, लालगोविंद मिश्रा, सुधीर यादव, गुड्डू राय, बिपिन गिरी, बच्चु नारायण राय, विकास राय आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।