Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCCL Giridih GM Basab Chaudhary Retires Open Cast Project Set to Start in April

अप्रैल में चालू हो जाएगी ओपेनकास्ट परियोजना: महाप्रबंधक

गिरिडीह में सीसीएल कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने बताया कि ओपेनकास्ट परियोजना अप्रैल में चालू होगी, जिसके लिए विभिन्न अधिकारियों का सहयोग रहा है। उन्होंने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 1 Feb 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
अप्रैल में चालू हो जाएगी ओपेनकास्ट परियोजना: महाप्रबंधक

गिरिडीह। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने कहा कि ओपेनकास्ट परियोजना अप्रैल में चालू हो जायेगी। इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्य सभा सदस्य डा. सरफराज अहमद, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा एवं डीएफओ का सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि ओसीपी के लिए सीटीई अप्लाई किया गया है। सीटीई मिलने के बाद सीटीओ के लिए अप्लाई किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ओसीपी के बंद रहने के कारण उक्त स्थल पर अवैध माइंस का संचालन हो रहा है। चौधरी ने बताया कि 31 जनवरी तक गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद माइंस ने 4.50 लाख टन कोयला का उत्पादन किया है। शेष दो माह में निर्धारित उत्पादन लक्ष्य छह लाख टन की पूर्ति हो जायेगी। कहा कि पिछले नौ वर्षों में यह सर्वोच्च कोयला का उत्पादन होगा। इधर, अपने कार्यकाल के अंतिम दिन उन्होंने कबरीबाद माइंस ओपेनकास्ट परियोजना, सीपी साइडिंग, डीएवी सीसीएल, जीएम कार्यालय समेत अन्य इकाईयों में जाकर कर्मचारियों से मिले। शुक्रवार को गिरिडीह कोलियरी के आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। जीएम कार्यालय के सभागार में सेवानिवृत्त कर्मचारी क्रमश: अमीन अंसारी, टुपलाल साव, रउफ, इस्लाम, सद्दीक अंसारी, लक्ष्मण हजाम को विदाई दी गई। मौके पर जीएम चौधरी ने सबों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा, कार्मिक विभाग के डिप्टी मैनेजर सुप्रिया भारती, डा. परिमल सिन्हा, डा. अनुराग, मो. ताजुद्दीन, ऋषिकेश मिश्रा, अशोक दास, मो. मंजूर, मो. मुज्जफर, रंजन सिन्हा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें