CCL Giridih Achieves Coal Production Target for 2024-25 गिरिडीह कोलियरी ने 5.99 लाख टन कोयला का किया उत्पादन, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCCL Giridih Achieves Coal Production Target for 2024-25

गिरिडीह कोलियरी ने 5.99 लाख टन कोयला का किया उत्पादन

गिरिडीह कोलियरी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त किया। कबरीबाद माइंस से 5.99 लाख टन कोयला का उत्पादन हुआ। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नए लक्ष्य 6 लाख टन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 2 April 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
गिरिडीह कोलियरी ने 5.99 लाख टन कोयला का किया उत्पादन

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। छह लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य के एवज में गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद माइंस से 5.99 लाख टन कोयला का उत्पादन किया है। उत्पादन लक्ष्य हासिल होने की जानकारी मंगलवार को सीसीएल बनियाडीह रेस्ट हाउस में महाप्रबंधक गिरीश कुमार राठौर ने पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कबरीबाद से 6 लाख टन और ओपेनकास्ट से 2 लाख टन कोयाला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान परियोजना पदाधिकारी गोपाल सिंह मीणा, सीसीएल अधिकारी राजवर्द्धन, शम्मी आदि भी मौजूद थे। जीएम गिरीश कुमार राठौर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6 लाख टन कोयला उत्पादन के साथ 10 लाख क्यूबीक मीटर ओबी हटाने का लक्ष्य निर्धारित था। कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के साथ लगभग 3 लाख क्यूबीक मीटर अधिक ओबी हटाने में गिरिडीह कोलियरी ने सफलता प्राप्त की है। बताया कि 12 लाख 99 हजार 664 क्यूबीक मीटर ओबी हटाया गया है। बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5.99 लाख टन कोयला का डिस्पैच रेल रैक व रोड सेल के माध्यम से हुआ है। बता दें कि गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद माइंस में वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 47% अधिक कोयला का उत्पादन हुआ है। उक्त वित्तीय वर्ष में कबरीबाद माइंस से 4 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित था। जिसके एवज में 4 लाख 10 हजार टन कोयला का उत्पादन हुआ था। ओबी हटाने में भी 41% का ग्रोथ रहा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 9 लाख 21 हजार 100 क्यूबीक मीटर ओबी हटाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।