मैट्रिक परीक्षा की तैयारी और करियर काउंसिलिंग को लेकर सेमिनार
बगोदर के डीपीएस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा की तैयारी और करियर कॉउंसलिंग पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि रांची के कौंसलर विकास कुमार ने छात्रों को बेहतर परिणाम के लिए...
बगोदर, प्रतिनिधि बगोदर प्रखंड के बेको स्थित डीपीएस पब्लिक स्कूल में सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा की तैयारी और करियर कॉउंसलिंग को लेकर गुरुवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रुप में रांची के जानेमाने कौंसलर विकास कुमार उपस्थित थे। इसके अलावा सेमिनार में बोकारो के चास स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से एक टीम पहुंची हुई थी। सेमिनार के माध्यम से मैट्रिक परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे छात्र- छात्राओं को बेहतर परिणाम लाने के टिप्स दिए गए। बेहतर परिणाम के लिए कई उदाहरण भी देकर छात्र- छात्राओं को समझाया गया। छात्र- छात्राओं को यह भी बताया कि परीक्षा में घबराहट और जल्दी बाजी लिखने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। जितने प्रश्न रहते हैं उसे हल करने के लिए उतना समय भी निर्धारित होता है। ऐसे में समय को भी ध्यान में रखकर प्रश्नों का सही उतर देना है। लिखावट में भी ध्यान देने की जरूरत है। साफ और अच्छे अक्षरों में प्रश्नों का उत्तर लिखना चाहिए है। इसके अलावा सेमिनार में बच्चों को करियर की भी जानकारी दी गई। अपने पसंदीदा करियर के अनुसार अभी से हीं उसकी तैयारी करने का सुझाव दिया गया । कहा गया कि अभी से तैयारी करने से मुकाम हासिल किया जा सकता है। करियर चयन करने के लिए छात्र- छात्राओं को पीपीटी के माध्यम से समझाया भी गया। मौके पर एडमिनिस्ट्रेटर में राजीव कुमार, पेस के मैनेजर पाथ सारथी मिश्रा, शिक्षक विशाल कुमार, डीपीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक नवीन कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। इधर सेमिनार के माध्यम से मैट्रिक परीक्षा की तैयारी और करियर कॉउंसलिंग की जानकारी मिलने से छात्र- छात्राओं में उत्साह का माहौल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।