मेधा सूची प्रकाशित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने दिया धरना
गिरिडीह के सफल अभ्यर्थियों ने चौकीदार संवर्ग नियुक्ति परीक्षा की अंतिम मेधा सूची जारी करने की मांग को लेकर धरना दिया। अभ्यर्थियों ने उपायुक्त को आवेदन सौंपा और कहा कि अन्य जिलों में मेधा सूची जारी हो...
गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला चौकीदार संवर्ग नियुक्ति परीक्षा के अंतिम मेधा सूची प्रकाशित करने की मांग को लेकर सफल अभ्यर्थियों ने डीसी प्रकोष्ठ के बाहर मंगलवार को धरना दिया। अभ्यर्थियों ने पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर 3 बजे तक धरना दिया। मौके पर उपायुक्त के नाम एक आवेदन भी दिया गया। इस बाबत चौकीदार भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मिक्कू कुमार ने बताया कि चौकीदार भर्ती परीक्षा को लेकर लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक माप शारीरिक जांच एवं दौड़ को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक अंतिम मेधा सूची जारी नहीं की गई है। बताया गया कि गिरिडीह जिला के अलावा कोडरमा, खूंटी धनबाद और अन्य जिलों का अंतिम मेधा सूची जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थियों ने बताया कि इसको लेकर पूर्व में भी 30 दिसंबर को गिरिडीह डीसी से मुलाकात कर हमलोगों ने ज्ञापन दिया था। डीसी ने जनवरी के प्रथम सप्ताह में मेधा सूची जारी करने का आश्वासन दिया था। आज जब हम लोग दुबारा धरना पर बैठे तो हम लोगों को बाहर कर दिया गया। इस दौरान मांग की गयी कि मेधा सूची जल्द से जल्द जारी किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।