मारपीट मामले में एक गिरफ्तार
तिसरी पुलिस ने मिठाई व्यवसायी विक्की गुप्ता को प्रतिद्वंद्वी रंजन यादव पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस जांच में गोली चलाने की बात गलत पाई गई, लेकिन मामूली झगड़ा और एसिड जैसा...
तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी पुलिस ने मंगलवार को लड़ाई झगड़ा व मारपीट के मामले में गावां के माल्डा निवासी विक्की गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया कि विक्की गुप्ता और तिसरी के रंजन यादव नामक व्यक्ति मिठाई का व्यवसाय करते हैं और गावां व तिसरी के ग्रामीण इलाकों की दुकानों में मिठाई सप्लाई करते हैं। एक तरह का व्यवसाय करने के कारण दोनों में प्रतिद्वंदिता थी, जिसके कारण विक्की और रंजन के बीच में दो-तीन बार पहले भी झगड़ा हुआ था। इधर रंजन यादव ने मंगलवार को पुलिस को आवेदन देकर विक्की गुप्ता पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिसिया जांच में गोली चलाने की बात गलत पाई गई। दोनों के बीच में मामूली झगड़ा हुआ था। विक्की के शरीर पर एसिड जैसा पदार्थ फेंकने की बात बताई जा रही है। किंतु इसकी भी पुष्टि नहीं हो पाई है। बहरहाल रंजन यादव के लिखित आवेदन पर तिसरी पुलिस ने विक्की गुप्ता को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।