नवादा जा रही बस गड्ढ़े में गिरी
तिसरी प्रखंड के साखम गांव के पास गुरुवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। बस नारोटांड़ से नवादा जा रही थी और अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया।...

तिसरी। तिसरी प्रखंड के साखम गांव के पास गुरुवार को नारोटांड़ से बिहार के नवादा जा रही मंगल ज्योति नामक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया है। इस बाबत बताया गया कि तिसरी के नारोटांड़ से तिसरी, गावां, बासोडीह, सतगावां, गोबिंदपुर होते हुए नवादा के लिए बस चालू की गई थी। गुरुवार को पहली बार मंगल ज्योति बस नवादा जा रही थी। तभी साखम गांव के मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से गड्ढे में जा गिरी। बस में बहुत कम सवारी बैठे हुए थे लेकिन भगवान की कृपा से किसी भी सवारी को खरोंच तक नहीं आई। वहीं इस घटना के बाद ड्राइवर डर से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इधर इस घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद लोकाय नयनपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार सदल बल घटनास्थल पहुंचे और सवारियों को निकालने का काम किया।
पति-पत्नी गंभीर रुप से जख्मी
इधर, दूसरी ओर तिसरी थाना क्षेत्र के गमहरियाटांड़ के आगे चेकनाका के पास बेकाबू बोलेरो ने बाइक सवार दंपति को सामने से जोरदार धक्का मार दिया। इस घटना में बाइक के परखच्चा उड़ गये। वहीं बाइक सवार पति और पत्नी को गंभीर रूप से चोट लगी है। इस बाबत बताया गया मानपुर गांव के निवासी कर्मा मुर्मू अपनी पत्नी शालिनी हेंब्रम के साथ बाइक से बरवाबाद स्थित मचवार बाबा के यहां पूजा करने जा रहे थे। तभी तिसरी में चेकनाका के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो गाड़ी ने सामने से जोर का धक्का मार दिया। इस घटना में कर्मा मुर्मू का पैर टूट गया है वहीं उनकी पत्नी शालिनी हेंब्रम का सिर फट गया और शरीर में गंभीर रूप से चोट लगी है। इस घटना के बाद बोलेरो चालक ने घायल दंपति को तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर रफूचक्कर हो गया। जिसके बाद डॉक्टर द्वारा पति और पत्नी का प्राथमिक इलाज किया गया। इसके बाद दोनों को गिरिडीह रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।