चोरों का सुराग नहीं, पीड़ित परिवार से मिले विधायक
बिरनी प्रखंड के ग्राम पडरिया में अमृत साव के घर चोरी की घटना हुई। चोरों ने नकदी और जेवरात चुराए। प्रशासन को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। विधायक नागेंद्र महतो ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी...

भरकट्टा। बिरनी प्रखंड के ग्राम पडरिया निवासी अमृत साव के घर विगत दिनों चोरों ने नकदी समेत जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें अब तक प्रशासन को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बिरनी पुलिस द्वारा लगातार मामले में छानबीन की जा रही है। इस बाबत सूचना के बाद बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने रविवार को पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन से घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने और मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन करने का निर्देश दिया है। विधायक ने कहा कि बिरनी समेत विधानसभा क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। प्रशासन को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना चाहिए। उम्मीद करूंगा कि प्रशासन अपने काम को समझते हुए क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करें। मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, मंडल अध्यक्ष राजदेव साव, मुखिया किशुन राम, मनोज चंद्रवंशी, कामेश्वर यादव चंदन बजरंगी सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।