Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBurglary in Dumri Thieves Break into House During Kumbh Mela

कुंभ स्नान करने गए पत्रकार के बंद घर में चोरी

डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा में एक बंद घर में चोरी की घटना हुई। गृह स्वामी रमेश प्रभाकर कुंभ में गए थे, जबकि उनका भतीजा अभिषेक होटल से लौटकर घर में आया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 1 Feb 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
कुंभ स्नान करने गए पत्रकार के बंद घर में चोरी

डुमरी। डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा में गुरुवार रात चोरी ने एक बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर में रखे सभी सामान को बिखेर दिया। चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, इंस्पेटर राजेंद्र महतो, डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल में जुट गए। बताया जाता है कि उस समय चोरी हुई जब कोई सदस्य घर में नहीं था। गृह स्वामी पत्रकार रमेश प्रभाकर अपनी धर्मपत्नी के साथ प्रयागराज में आयोजित कुंभ में स्नान करने गए थे। उस घर में उनका भतीजा अभिषेक रहता है जो अपने होटल में था। बताया जाता है कि अभिषेक अन्य दिन की तरह होटल को बंद कर जब अपने घर में सोने आया तो देखा कि घर की लाइट जली हुई है। घर के कई कमरे में लगे पंखे भी चल रहे हैं। मुख्य द्वार में दूसरा ताला लगा हुआ है। इससे अभिषेक को जब शक हुआ तो उसने इस बात की जानकारी डुमरी पुलिस को दी। मामले की जानकारी के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंच कर मामले की पड़ताल में जुट गई। बताया जाता है कि चोरों ने घर की चहारदीवारी में लगे तार को काट कर घर में प्रवेश किया। इसके बाद घर में मुख्य दरवाजे में ताला लगा के घर के पीछे के दरवाजे के ताला को कटर से काट कर घर में प्रवेश किया। घर के सभी कमरे की तलाशी ली। इस दौरान चोरों ने घर के सभी सामान को तितर-बितर कर दिया। हालांकि गृह स्वामी के नहीं होने के कारण चोरी गए सामान का आकलन कर पाना मुश्किल है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं की जांच में जुट गई है। शुक्रवार को हजारीबाग से पुलिस ने खोजी कुत्ते की टीम भी बुलाकर तलाश कर रही है। इस संबंध में पूछ जाने पर एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि चोरों दारा बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस हर एक बिंदु पर जांच में जुटी है। जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें