कबरीबाद के माइंस मैनेजर ऑफिस में चोरी, एक संदिग्ध हिरासत में
गिरिडीह में सीसीएल के कबरीबाद में अज्ञात चोरों ने माइंस मैनेजर के ऑफिस में सेंधमारी कर एयर कंडिशनर, इन्वर्टर और प्रिंटर चुरा लिया। यह घटना सोमवार-मंगलवार की रात हुई। सीसीएल सुरक्षा विभाग की शिकायत पर...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह के कबरीबाद में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने माइंस मैनेजर के ऑफिस में सेंधमारी कार्यालय में लगे एयर कंडिशनर तथा इन्वर्टर के पूरे सेट के साथ-साथ प्रिंटर चुरा कर ले गये हैं। चोरी की यह घटना सोमवार-मंगलवार मध्य रात्रि में हुई है। सीसीएल सुरक्षा विभाग की शिकायत के बाद मामले में मुफस्सिल पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने मंगलवार दोपहर को मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये संदिग्ध से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि सोमवार रात्रि पाली में कबरीबाद में दो होमगार्ड की तैनाती थी जबकि माइंस मैनेजर के कार्यालय के बगल के कमरे में ऑफिस के बाबू के अलावा अन्य कर्मी थे।
इन कर्मियों को सेंधमारी की भनक भी नहीं लगी। मंगलवार की सुबह जब पहली पाली के कर्मी पहुंचे तो देखा कि सेंधमारी हुई है। कर्मियों के कमरे के ठीक बगल में मैनेजर का कार्यालय है और सेंधमारी की भनक कर्मियों को नहीं लगना कई सवाल खड़े कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।