Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBulldozer Action Against Encroachment in Bagodar Market

अतिक्रमण के खिलाफ बगोदर में चला प्रशासन का बुलडोजर

बगोदर बाजार में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया। दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन कार्रवाई के बाद दुकानदारों ने खुद अपनी दुकानें हटानी शुरू कर दी। प्रशासन ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 26 Feb 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण के खिलाफ बगोदर में चला प्रशासन का बुलडोजर

बगोदर। बगोदर बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के द्वारा मंगलवार को बुलडोजर चलाया गया है। जीटी रोड के किनारे स्थित सरकारी जमीन पर स्थित फुटपाथी दुकानों को हटाने के लिए प्रशासन के द्वारा दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। मंगलवार को अल्टीमेटम का समय पूरा होने के बावजूद दुकानदारों के द्वारा दुकानों को नहीं हटाए जाने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण हटाना शुरू किया। हालांकि बुलडोजर चलता देख दुकानदारों ने खुद से अपनी दुकानों को हटाना शुरू कर दिया। जिसे देखते हुए बाद में प्रशासन के द्वारा बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोक दी गई। इस बीच लोगों ने अपनी दुकानों को खुद हटाया। अभियान में बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव मुख्य रुप से शामिल थे। सीओ मुरारी नायक ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ, तब बाध्य होकर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर का सहारा लिया गया। हालांकि बुलडोजर से कार्रवाई शुरू होता देख लोगों ने खुद से अतिक्रमण हटाना भी शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

आवंटित शेड में दुकानदारों को कराया जाएगा शिफ्ट

बीडीओ निशा कुमारी ने बताया कि जीटी रोड फोर लेन निर्माण के दौरान विस्थापित हुए दुकानदारों के पुनर्वास के लिए सरकारी स्तर पर बगोदर बस स्टैंड में विशाल मॉर्केट कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। फल व सब्जी दुकानदारों के लिए अलग से शेडनुमा दुकान भी बनायी गयी है। मॉर्केट कॉम्प्लेक्स और शेडनुमा दुकान जिन्हें आवंटित किया गया है, वैसे लोगों के द्वारा भी रोड किनारे दुकानें संचालित की जा रही है। बताया कि जिन फल एवं सब्जी दुकानदारों को शेडनुमा दुकान आवंटित किया गया है, उन्हें वहां व्यवस्थित किया जाएगा। इसके लिए शेडनुमा दुकानों की साफ-सफाई कराई जा रही है। दूसरी ओर शेड में शिफ्ट होनेवाले फल व सब्जी दुकानदारों की दुकानदारी सही- सलामत चलता रहे इसके लिए प्रशासन के द्वारा एक अलग से रास्ता खोल दिया गया है। काली मंडप के दाहिने तरफ सरिया रोड होकर खोले गए रास्ते से खरीदार आसानी से शेडनुमा सब्जी और फल की दुकानों तक पहुंचकर खरीददारी कर सकते हैं।

बगोदर बचाओ संघर्ष समिति ने बताया प्रशासन का तुगलुकी फरमान

प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई को बगोदर बचाओ संघर्ष समिति ने प्रशासन का तुगलुकी फरमान करार दिया है। संगठन के नेता सह अतिक्रमण से प्रभावित दुकानदार कुंजलाल साव ने कहा कि बगैर नोटिस के 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का फरमान प्रशासन के द्वारा दिया गया था। इतने कम समय में अतिक्रमण हटाना संभव नहीं था। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में प्रभावित दुकानदारों के साथ बगोदर बाजार में बगोदर बचाओ संघर्ष समिति ने एक मार्च भी निकाला। हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई की आमजनों ने तारीफ भी की है। चूंकि कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर ज्यादती भी की जा रही थी। वैसे लोगों के द्वारा दुकान के बाहर बाइक भी खड़ा होने नहीं दिया जाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें