Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBody Found in Giridih Investigation Underway into Death of Umesh Das

मानिकलालो में मिला मजदूर का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस

गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के मानिकलालो में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव मिला। शव की पहचान उमेश दास के रूप में हुई है, जो मजदूरी के सिलसिले में पचंबा आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 6 March 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
मानिकलालो में मिला मजदूर का शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस

गिरिडीह, प्रतिनिधि। पचंबा थाना क्षेत्र के मानिकलालो में मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी। इस बीच स्थानीय लोगों ने पचंबा पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की पड़ताल की। शव की पहचान डुमरी थाना क्षेत्र के ससारखो निवासी उमेश दास पिता चीतो दास के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक गिरिडीह में मजदूरी करता था और कार्य के सिलसिले में पचंबा आया हुआ था। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें