पूर्व सांसद के आवास में मिलन समारोह का आयोजन
बुधवार को कोडरमा में भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय के आवास पर कार्यकर्ता मिलन समारोह एवं खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। इसमें कई विधायक और पार्टी के अधिकारी शामिल हुए। डॉ राय ने कहा कि इस...
सरिया। बुधवार को कोडरमा के पूर्व सांसद सह वर्तमान में भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय के सरिया स्थित आवास में कार्यकर्ता मिलन समारोह सह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के कई विधायक,पंचायत से लेकर प्रदेश तक के पार्टी के अधिकारी व नए पुराने कार्यकर्ता शामिल हुए। सांसद आवास पर यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित होता है जिसमें तिलकुट, खिचड़ी आदि भोजन आमंत्रित लोगों को परोसा जाता है। भाजपा प्रदेश कार्यकारीअध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद आए इस नववर्ष में इस तरह के आयोजन से लोगों का आपस में मिलना जुलना हो जाता है व नए लोगों में आपसी पहचान बढ़ती है।
भाजपा के कई विधायक हुए शामिल
मिलन समारोह में जमुआ विधायक मंजू देवी, कोडरमा विधायक नीरा यादव, हज़ारीबाग़ के विधायक प्रदीप प्रसाद, बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो समेत पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय चौरसिया एवं अन्य पार्टियों से राजकुमार राज, बासुदेव बर्मा समेत कई लोग शामिल हुए देर शाम तक लोगों का आना जाना लगा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।