Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBJP s Discontent in Jharkhand CPI ML Workers Conference in Hemrodi Village

भाकपा माले का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

राजधनवार के हेमरोडीह गांव में भाकपा माले का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की। सम्मेलन में बूथ स्तर पर कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। यादव ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 6 Oct 2024 02:22 AM
share Share
Follow Us on

राजधनवार। धनवार प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद भाग संख्या 19 के अंतर्गत हेमरोडीह गांव में शनिवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं को सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार यादव शामिल हुए। सम्मेलन में बूथ स्तर पर कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया तथा सभी कार्यकर्ताओं को दुर्गापुजा के पहले बूथ स्तर पर कमेटी बनाने का दायित्व दिया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक यादव ने कहा कि जब से बाबूलाल मरांडी चुनाव जीते हैं तब से न तो विधानसभा के अंदर कोई सवाल उन्होंने उठाने का काम किया और न ही धनवार के विधानसभा की जनता से जिसने चुनाव जिताया था उससे मिलने का काम किया। धनवार में जिन सड़कों का हमलोगों ने निर्माण कराया उसकी मरम्मत तक भी नहीं करा पाये। आज हेमंत सरकार ने जिस तरह बिजली बिल माफ किया है, मंईयां सम्मान योजना के जरिए सभी महिलाओं को एक एक हजार देने का काम किया है इससे भाजपा झारखंड में पूरी तरहा बोखला गई है। इसलिए इस बार हम सभी जनता से चाहे वो दलित हो, गरीब हो, आदिवासी हो, अकलियत हो, पिछड़ा हो अपील करना चाहते हैं कि आप विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए लड़िए तभी हमारा देश और राज्य प्रगति करेगा। कहा कि धनवार में 2014 की तरह लाल लहर चल रही है। 2024 में भी 2014 का इतिहास दोहराया जाएगा। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता रामदेव यादव ने की वही मौके पर रामेश्वर चौधरी, जयंती चौधरी, गुड़िया देवी, भिखारी यादव, पिंकी भारती, महेंद्र यादव आदि के अलावा दर्जनों महिला पुरुष शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें