Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBJP Protest Against Minister Hafizul Ansari Effigy Burned Over Constitutional Insult

भाजपाइयों ने मंत्री हफीजुल हसन का जलाया पुतला

बिराजपुर चौक पर भाजपाइयों ने मंत्री हफीजुल अंसारी का पुतला दहन किया। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि संविधान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने मंत्री को हटाने की मांग की और कहा कि ऐसे मंत्री को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 22 April 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
भाजपाइयों ने मंत्री हफीजुल हसन का जलाया पुतला

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बिराजपुर चौक पर रविवार को भाजपाइयों ने मंत्री हफीजुल अंसारी का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व मण्डल अध्यक्ष राजदेव साव ने किया। कार्यक्रम से पूर्व भाजपाइयों ने प्लस टू उच्च विद्यालय पलौंजिया से आक्रोश रैली निकालकर बिराजपुर चौक पहुंचे जहां मंत्री हफीजुल हसन का पुतला दहन किया गया। सम्बोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा ने बताया कि एक तरफ पूरे देश में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही थी तो दूसरी तरफ मंत्री ने संविधान को अपमानित करने का काम किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बनाये गए संविधान को पूरा देश मानता है और एक मंत्री जो पहले शरिया कानून मानने की बात करते हैं जो घोर निंदनीय है। उन्होंने सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन से इसे जल्द मंत्री से हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे मंत्री को भारत मे रहने का अधिकार नहीं है। इसे पाकिस्तान और बंगलादेश भेजना चाहिए। उन्होंने राज्यपाल से इसके मंत्री पद समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि मंत्री पद से नहीं हटाया गया तो भाजपा उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस दौरान रामकिशुन वर्मा, दिलीप दास, तुलसी यादव, लक्ष्मण दास, विक्रम तर्वे, दिनेश साव, लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें