भाजपा की सरकार बनी तो एक साल में घटवाल को आदिवासी का दर्जा: निशिकांत
गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस की नीति के कारण घटवाल समाज को आदिवासी का दर्जा नहीं मिल पाया है। उन्होंने वादा किया कि अगर भाजपा सरकार में आई तो एक साल के भीतर उन्हें...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस की नीति के कारण घटवाल समाज को आदिवासी का दर्जा नहीं मिल पाया है। बेंगाबाद के कर्णपुरा के एक होटल में रविवार को आयोजित घटवाल समाज की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि वे बोल रहे थे। यह बैठक भाजपा के समर्थन में आयोजित थी। उन्होंने कहा कि राज्य मे बीजेपी की सरकार बनी तो एक वर्ष के भीतर घटवाल समाज को आदिवासी का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधा और कहा कि झामुमो आदिवासी के नाम पर राजनीति करती है। इसलिए घटवाल समाज को आदिवासी की सूची में शामिल करना नहीं करना चाहती है। घटवाल को आदिवासी का दर्जा मिलने पर समाज को आरक्षण की सुविधा मिलेगी और आदिवासी की राजनीति पर भी इसका असर होगा। उन्होंने कहा कि गोड्डा में घटवाल समाज के मतदाता, गिरिडीह, धनबाद सहित अन्य जिला की अपेक्षा में कम है। फिर वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर उन्होंने घटवाल समाज के लिए मांग उठाते रहे हैं। यहां तक की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर समाज की बात रखी गई। इस बात पर गृह मंत्री द्वारा राज्य से आदिवासी संशोधन संस्थान से रिपोर्ट नहीं आने तक घटवाल समाज को आदिवासी की सूची में शामिल नहीं होने की बात कही गई थी। कहा कि इसके लिए चार बार लगातार राज्य से आदिवासी संशोधन संस्थान से रिपोर्ट के लिए भेजा गया परंतु झामुमो इस प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होंने घटवाल समाज से कहा कि झामुमो किसी कीमत पर घटवाल को आदिवासी का दर्जा नहीं दे सकती है। इसके लिए राज्य में भाजपा को लाना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के समर्थन में घटवाल समाज ने त्याग किया है। कहा कि विधानसभा के चुनाव में किसी सीट से समाज के लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि बंगलादेशी घुसपैठियों के कारण आदिवासी की जनसंख्या घटी है। भाजपा की सरकार राज्य में बनी तो आदिवासियों की जमीन को घुसपैठियों से वापस कराएगी।
मौके पर भाजपा नेता चुन्नकांत, महेंद्र प्रसाद वर्मा, रघुनंदन प्रसाद कुशवाहा, घटवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, विश्वनाथ राय, सुभाष राय, कृष्णा सिंह, महावीर सिंह, धनबाद से गोपाल राय, रामगढ़ से गोपाल सिंह सहित अन्य जिला से घटवाल समाज के लोगों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।