दौड़ में जान गंवानेवाले युवक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता
जमुआ विधायक केदार हाजरा और भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने देवरी के बको गांव का दौरा किया। उन्होंने असामयिक मृत्यु के शिकार हुए सूरज कुमार के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता दी। विधायक ने बताया कि...
देवरी। जमुआ विधायक केदार हाजरा एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे की अगुवाई में पार्टी नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को देवरी के मानिकबाद टोला बको गांव का दौरा किया। इसमें उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ के दौरान असामयिक मौत के शिकार हुए युवक सूरज कुमार के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें एक लाख रुपये नकद सहयोग राशि दी। प्रतिनिधिमंडल में शामिल जमुआ विधायक केदार हाजरा, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, कामेश्वर पासवान के द्वारा संयुक्त रुप से पीड़ित परिवार को उक्त सहयोग राशि सुपुर्द की गई। विधायक हाजरा ने कहा कि सूरज सरकारी नौकरी पाकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारना चाहता था। लेकिन नौकरी की ललक में हजारीबाग के पदमा में उत्पाद सिपाही की भर्ती दौड़ के दौरान उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। जिससे इनके परिवार का मुख्य चिराग बुझ गया। सूरज कुमार के आकस्मिक निधन हो जाने से पीड़ित परिवार के सदस्यों के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये उपलब्ध करवाया गया है। बताया कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सूरज के छोटे भाई राजेश कुमार को मैट्रिक तक की पढ़ाई की फीस उनके द्वारा दी जाएगी।
मौके पर बमशंकर उपाध्याय, सुनील साव, रामचंद्र सिंह मनीष कुमार, रणबहादुर पासवान, प्रवीण वर्मा, अशोक यादव, सिकंदर सिंह, मनोहर उपाध्याय, मनोज वर्मा, लखन मंडल, रवि पंडित, चंदर यादव, शिबू यादव, बसंत वर्मा, सुबोध वर्मा, शंकर उपाध्याय, हाफिज रहमत, शंकर मंडल, शंभू वर्मा, रामदेव राणा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।