मृतक के परिजनों से मिले भाजपा नेता
जमुआ विधानसभा क्षेत्र के सूरज कुमार की मौत के बाद भाजपा नेता डॉ शैलेंद्र कुमार ने उनके परिवार से मुलाकात की और हेमंत सरकार से मुआवजे और नौकरी की मांग की। उन्होंने उत्पाद सिपाही बहाली में हो रही मौतों...
जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मानिकबाद टोला बको के सूरज कुमार की उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान हजारीबाग में मौत हो गई थी। उनकी मौत की सूचना पर सोमवार को उनके घर पहुंचे भाजपा नेता डॉ शैलेंद्र कुमार चौधरी ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। मौके पर डॉ चौधरी ने इस घटना पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। कहा कि हेमंत सरकार मृत अभ्यर्थियों के परिजनों को कम से कम 25-25 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि पूरे राज्य में अबतक उत्पाद विभाग में सिपाही की बहाली में 11 होनहार युवाओं की मौत हो चुकी है। हेमंत सोरेन को पता होना चाहिए कि ये जान गंवाने वाले सभी गरीब परिवार से थे। कहा कि राज्य सरकार आगे की बहाली में एक भी मौत ना हो यह सुनिश्चित करे। मौके पर मुखिया महेश कुमार वर्मा, बामशंकर उपाध्याय,शंकर मंडल, रामचंद्र साव, रामानंद चौधरी, लालजीत चौधरी, बहादुर साव, विष्णु वर्मा,नंदकिशोर साव,जयप्रकाश वर्मा, बसंत वर्मा, संतोष यादव,शिकेंद्र सिंह, नागेश्वर वर्मा, सुरेश साव, गुलटनी राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।