विस चुनाव और बाबूलाल के नामांकन को लेकर भाजपा ने की बैठक
तिसरी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा कमेटी सक्रिय हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की उम्मीदवारी से कार्यकर्ताओं में खुशी है। रविवार को मोदी धर्मशाला में बैठक हुई, जहां चुनावी रणनीति पर चर्चा...
तिसरी। विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही तिसरी की भाजपा कमेटी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। धनवार विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की उम्मीदवारी घोषित होने से भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी है। इधर, विधानसभा चुनाव के लिए मरांडी के नामांकन की तैयारी को लेकर तिसरी के मोदी धर्मशाला में रविवार को तिसरी और चंदौरी मंडल के नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मौके पर भाजपा केंद्रीय सदस्य अशोक उपाध्याय, जिला मंत्री मनोज यादव, केंद्रीय सदस्य रामचन्द्र ठाकुर उपस्थित थे। इसमें विधानसभा चुनाव और मरांडी के नामांकन की तैयारी पर चर्चा की गई और इसके लिए रणनीति बनाई गई। इस दौरान बैठक में उपस्थित लगभग सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-विचार रखे। अशोक उपाध्याय ने कहा कि विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। समय बहुत कम है। इसलिए क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही पूरे तन-मन से और कमर कसकर चुनाव की तैयारी में लग जाने की जरूरत है। मरांडी को जिताकर राज्य का मुख्यमंत्री बनाने का काम करना है। मनोज यादव ने कहा कि हर एक कार्यकर्ता अपने आप को बाबूलाल मरांडी समझ कर क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम करें और लोगों से मिलकर हेमन्त सोरेन की नाकामी और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम करें। सूबे में मरांडी के नेतृत्व में सरकार नहीं बनेगी, तब तक राज्य और राज्य के लोगों की भलाई नहीं हो सकती है। बैठक की अध्यक्षता तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ने की जबकि संचालन चंदौरी मंडल अध्यक्ष सुनील साव ने किया। मौके पर उदय साव, माला सिन्हा, सुनील सेठ, लक्ष्मण मोदी, गोपी रविदास, नरेश यादव, रवींद्र पंडित, मोहन बरनवाल, रामचंद्र यादव, राजू विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, संतोष सिंह, डबलू सिंह, कपिल यादव, विरेंद्र राय, विनोद महथा, बाबूलाल दयाल, विकास गुप्ता, पंकज साह सरीखे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।